सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

उस गली में आना जाना मैंने छोड़ दिया है

उस गली में आना जाना मैंने छोड़ दिया है उसकी याद आए तो दिल को समझा लेता हूं वहां से गुजरने से क्या फायदा जहां राहों में कांटे बिछाए गए हैं जख्म पर जख्म देकर मरहम लगाए गए हैं झूठे वादों के चकाचौंध में फंसाए गए हैं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वह मुझसे मिलने का कोई ना कोई बहाना ढूंढ लेते हैं

 वह मुझसे मिलने का कोई ना कोई बहाना ढूंढ लेते हैं मैं भी अपनी जान से भी ज्यादा उनसे प्यार करती हूं हर घड़ी सिर्फ उनका ख्याल रहता है जिसे हो जाए हमारी चाहते पूरी हम कोई ना कोई ऐसा अफसाना ढूंढ लेते हैं

दिल टूटा है

दिल टूटा है आंसू बहा नहीं सकता अपने जख्मों को किसी को दिखा नहीं सकता जो राज खुल गया अपनी तौहीन होगी फब्तिया कहेंगे लोग मेरे हालात पर इशारा करते हुए